दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ‘बाहुबली’ में ‘शिवगामी’ के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरने वाली राम्या कृष्णन हैं. राम्या देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 2024 में, वह दो बड़े बजट की फिल्मों, गुंटूर करम और पुरुषोथामुडु में दिखाई दीं थी. 54 साल की उम्र में भी, वह मेगास्टार के साथ काम कर रही हैं.
राम्या ने सी.वी. श्रीधर की 1983 में आई फिल्म वेल्लई मनसु से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली मलयालम फिल्म नेरम पुलरुम्बोल (1986) है, जबकि उनकी पहली तेलुगु फिल्म भाले मिथ्रुलु (1986) है. राम्या ने कन्नड़ सिनेमा में फिल्म कृष्णा रुक्मिणी से अभिनय की शुरुआत की. वहीं उन्होंने फिल्म परंपरा (1993) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. और इस फिल्म से राम्या रातों रात स्टार बन गई थीं. चार दशक से ज्यादा के लंबे अभिनय करियर में, राम्या कृष्णन ने पांच भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी सबसे यादगार फिल्मों में कांटे कूथर्न कनु, स्वीटी नन्ना जोड़ी, बाहुबली: द बिगिनिंग, बाहुबली: द कन्क्लूजन, कोनचेम इष्टम कोनचेम कश्तम, पदयप्पा और सुपर डीलक्स शामिल हैं. अपने शानदार अभिनय करियर के कारण, उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है जिनमें चार फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन नंदी पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, बिहाइंडवुड्स गोल्ड मेडल और कई अन्य शामिल हैं.
चार दशक से ज्यादा के लंबे अभिनय करियर में, राम्या कृष्णन ने पांच भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी सबसे यादगार फिल्मों में कांटे कूथर्न कनु, स्वीटी नन्ना जोड़ी, बाहुबली: द बिगिनिंग, बाहुबली: द कन्क्लूजन, कोनचेम इष्टम कोनचेम कश्तम, पदयप्पा और सुपर डीलक्स शामिल हैं. अपने शानदार अभिनय करियर के कारण, उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है जिनमें चार फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन नंदी पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, बिहाइंडवुड्स गोल्ड मेडल और कई अन्य शामिल हैं.
फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सुर्खियों में रहने के अलावा, राम्या कृष्णन अपनी निजी जिंदगी के लिए भी सुर्खियों में रही हैं. उनके साउथ इंडियन डायरेक्टर केएस रविकुमार के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी.यह 1999 की बात है जब राम्या ने केएस रविकुमार के साथ हाथ मिलाया और फिल्म पदयप्पा में साथ काम किया. दो और फिल्मों, पट्टाली (1999) और पंचतनथिरम (2002) में एक साथ काम करने के बाद उनकी दोस्ती जल्द ही अफेयर में बदल गई थी.
यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म मेकर को किसी फिल्म में साथ काम करते समय किसी अभिनेत्री से प्यार हो गया हो, हालांकि, राम्या कृष्णन और केएस रविकुमार के रिश्ते में परेशान करने वाली बात ये थी कि ये एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. हालांकि राम्या उस समय सिंगल थीं लेकिन केएस रविकुमार पहले से शादीशुदा थे.
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि राम्या को केएस रविकुमार की शादी के बारे में पता था. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राम्या और केएस रविकुमार फिजिकल रिलेशनशिप में भी थे और एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट भई हो गई थीं.
रिपोर्ट की मानें तो राम्या कृष्णन के कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने के बाद, केएस रविकुमार ने एक्ट्रेस के साथ अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को खत्म करने का फैसला किया था.
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस और डायरेक्टर दोनों ही बच्चे के लिए तैयार नहीं थे और कथित तौर पर राम्या ने अबॉर्शन के लिए 75 लाख की डिमांड की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएस रविकिमार ने राम्या को मोटी रकम दी, जिसके बाद वे एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
केएस रविकुमार के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद राम्या कृष्णन एक और फेमस साउथ इंडियन डायरेक्टर कृष्णा वामसी से प्यार कर बैठी थीं.
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस जोड़े ने 12 जून 2003 को शादी कर ली थी.
अपनी शादी के समय, राम्या 33 साल की थीं, और कृष्णा 41 साल के थे. 13 फरवरी, 2005 को राम्या और कृष्णा ने अपने बेटे ऋत्विक वामसी का वेलकम किया था. कपल अब अपने बेटे ऋत्विक के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.
Published at : 16 Sep 2024 11:02 AM (IST)
Tags :
तमिल सिनेमा फोटो गैलरी
तमिल सिनेमा वेब स्टोरीज
#Ramya #Krishnan #Bahubali #Actress #personal #life #Affair #pregnant #marriage #allegation #demanding #lakhs #abortion