Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें लुक की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा है. आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार की कहानी बताएंगें जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में अपने स्किन कलर की वजह से काफी आलोचनाएं सहनी पड़ी थी. यहां तक कि कोई एक्ट्रेस उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहती थीं और उन्हें बी ग्रेड हीरो तक कहा जाता था. लेकिन इस एक्टर ने हार नहीं मानी और काफी संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. बाद में ये एक्टर बॉलीवुड के डिस्को डांसर बनकर फेमस हुए.
मिथुन को सांवलें रंग की वजह से लीड रोल मिलने हो गए थे मुश्किल
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं मिथुन चक्रवर्ती हैं. मिथुन ने 1976 में ‘मृगया’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिला था. किसी भी अभिनेता के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होनी चाहिए थी. लेकिन सांवले और दुबले-पतले मिथुन के लिए सफलता के बावजूद लीड रोल मिलना मुश्किल हो रहा था.
कोई एक्ट्रेस मिथुन संग नहीं करना चाहती थी काम
सा रे गा मा पा पर एक बार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने उस कठिन दौर को याद किया था और खुलासा किया था, “कोई भी बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थी. उन्हें लगा कि मैं एक ‘छोटा सितारा’ हूं. ये कभी क्या हीरो बनेगा? ‘ क्या-क्या बोलते थे वे मेरे बारे में. मैं यह कहना भी नहीं चाहता. फिर दर्द होता है.”
एक्टर ने आगे कहा था कि इससे उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह होने लगा था. उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैंने सोचा था कि मैं बी-ग्रेड फिल्मों से ए-ग्रेड फिल्मों में बदलाव नहीं करूंगा. कई बार तो फिल्म की घोषणा के बाद भी अभिनेत्रियों ने फिल्म छोड़ दी.” मिथुन ने कहा, “दबाव था और अन्य कलाकार इस बात को लेकर असुरक्षित थे कि मैं किसी दिन बड़ा परफॉर्म करूंगा.” मिथुन ने बताया था कि कई फिल्मों में उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि उनका स्किन कलर अन्य समकालीन सितारों की तुलना में ज्यादा डार्क था.
‘डिस्को डांसर’ के बाद चमक गई थी मिथुन चक्रवर्ती की किस्मत
हालांकि 1982 में ‘डिस्को डांसर’ की सफलता के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती का बुरा दौर भी खत्म हो गया. फिल्म ने भारत में 6 करोड़ रुपये और विदेशों में 95 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी जिससे यह दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई थी. उस समय यह शोले और क्रांति को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी और एक दशक तक बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट बनी रही.
जीनत की वजह से बने ए लिस्टर एक्टर
इसके बाद मिथुन का यह भ्रम भी टूट गया कि उनके साथ कोई टॉप अभिनेत्री काम नहीं करेगी. दरअसल जीनत अमान ने तकदीर में उनके साथ काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर मिथुन चक्रवर्ती की एक और सफल फिल्म साबित हुई, इस पर एक्टर ने कहा था, “तकदीर की रिलीज के साथ, मैं ए- कैटेगिरी का एक्टर बन गया. मैं इसे हासिल करने में मेरी मदद करने के लिए हमेशा जीनत जी का आभारी रहूंगा. ”
#Mithun #Chakraborty #revealed #troll #skin #color #top #actress #work #zeenat #aman #broke #zinx