Sunday, September 22, 2024

Independence Day 2024 Songs Bollywood Patriotic Songs to Celebrate India 78th Independence Day

संदेशे आते हैं - इस लिस्ट का सबसे पहला गाना वो है. जिसे हर कोई बेहद ही चाव से सुनते हैं. बात कर रहे हैं साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेश से आते हैं’ है. जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था.

संदेशे आते हैं – इस लिस्ट का सबसे पहला गाना वो है. जिसे हर कोई बेहद ही चाव से सुनते हैं. बात कर रहे हैं साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेश से आते हैं’ है. जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था.

तेरी मिट्टी में मिल जावां – अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के लिए एकदम सही है. इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.

तेरी मिट्टी में मिल जावां – अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के लिए एकदम सही है. इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.

ऐ वतन तेरे लिए – ये गाना दिलीप कुमार, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, नसरूद्दीन शाह की फिल्म ‘कर्मा’ का ‘ऐ वतन तेरे लिए’ है. जो हर 15 अगस्त के फंक्शन में जरूर बजता है.

ऐ वतन तेरे लिए – ये गाना दिलीप कुमार, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, नसरूद्दीन शाह की फिल्म ‘कर्मा’ का ‘ऐ वतन तेरे लिए’ है. जो हर 15 अगस्त के फंक्शन में जरूर बजता है.

ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू – आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के दिन खूब बजाया जाता है.

ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू – आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के दिन खूब बजाया जाता है.

कर चले हम फिदा – साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ का ये गाना भी बहुत ही फेमस देशभक्ति गीत है. जिसे मोहम्मद रफी ने गाया था.

कर चले हम फिदा – साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ का ये गाना भी बहुत ही फेमस देशभक्ति गीत है. जिसे मोहम्मद रफी ने गाया था.

मेरा रंग दे बसंती चोला- ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का ये गाना भी स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट है. जिसे सुनकर हर किसी के मन में देशभक्ती का जोश भर जाता है.

मेरा रंग दे बसंती चोला- ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का ये गाना भी स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट है. जिसे सुनकर हर किसी के मन में देशभक्ती का जोश भर जाता है.

मेरे देश की धरती, सोना उगले – फिल्म ‘उपकार’ का ये गाना भी हर किसी के मन में देशभक्ति का जोश भर देता है. ये फिल्म साल 1967 में आई थी.

मेरे देश की धरती, सोना उगले – फिल्म ‘उपकार’ का ये गाना भी हर किसी के मन में देशभक्ति का जोश भर देता है. ये फिल्म साल 1967 में आई थी.

Published at : 13 Aug 2024 03:19 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

#Independence #Day #Songs #Bollywood #Patriotic #Songs #Celebrate #India #78th #Independence #Day

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles