अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये खूबसूरती और चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स सिर्फ हिंदी ही नहीं तेलुगु और तमिल फिल्मों में बखूबी दिखाई है.
जेनेलिया का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई के ही एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस का नाम जेनेलिया उनकी मां के नाम जेनेट है और उनके पिता के नाम नील को मिलाकर बनाया गया है.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जेनेलिया ने अपना एक्टिंग का सफर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शुरू किया था. जी हां वो सिर्फ 15 साल की थी.
दरअसल छोटी सी उम्र में जेनेलिया ने बिग बी साथ एक पार्कर पेन का विज्ञापन किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया.
एक्ट्रेस की पहली फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. जिसमें वो रितेश देशमुख संग नजर आई थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदली थी.
फिर जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को रितेश देशमुख संग मराठी रीती-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली.
बता दें कि जेनेलिया एक फिल्म के लिए 1 से 3 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो जेनेलिया करीब 42 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
Published at : 04 Aug 2024 02:27 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
#Genelia #DSouza #Networth #acting #सल #क #उमर #म #बग #ब #सग #शर #कय #थ #एकटग #क #सफर #आज #फस #क #दल #क #धडकन #ह #य #एकटरस #पहचन