Friday, November 15, 2024

Cannes film festival 2024 payal kapadia movie all we imagine won Grand Prix and Anasuya Sengupta got best actress award

Cannes Film Festival 2024: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीयों शामिल हुए. 25 मई को कान्स का आखिरी दिन था और इस दिन भारत के नाम दो अवॉर्ड्स रहे. इसमें एक प्रिया कपाड़िया ने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए और दूसरा अनसूया सेनगुप्ता के नाम रहा. कान्स में भारत का जलवा देख हर कोई गर्व महसूस करने लगा. अनसूया ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

कान्स में भारत का जलवा देखकर हर कोई गर्व महसूस करेगा. जहां अनसूया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस वहीं प्रिया कपाड़िया को अपनी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला. ये दोनों अवॉर्ड्स भारत आएंगे और ये बड़ी बात है.

‘कान्स 2024’ में भारत का जलवा

फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत ने दो अवॉर्ड जीते. इसके साथ ही भारत का नाम दुनियाभर में एक बार फिर से चर्चा में रहा. हर भारतीय को इन महिलाओं पर गर्व होगा.

पायल कपाड़िया: फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने 23 मई की रात कान्स 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर किया. इसके साथ ही फिल्म ने करीब 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन पाई. क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब तारीफ की और इस फिल्म को कान्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. 30 सालों के कॉम्पटीशन के बाद ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई.


अनसूया सेनगुप्ता: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्ता पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं. इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कान्स के यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में उनकी फिल्म नॉमिनेट हुई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. अनसूया सेनगुप्ता के अलावा दो भारतीय फिल्में भी फिल्म फेस्टिवल से सम्मानित किया गया है. कान्स में इस साल ‘सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ और ‘बनीहुड’ को ला सिनेफ भी सिलेक्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic से पहले किसे डेट कर चुके हैं Hardik Pandya? इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था नाम

 


#Cannes #film #festival #payal #kapadia #movie #imagine #won #Grand #Prix #Anasuya #Sengupta #actress #award

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles