Birth Anniversary Tahir Hussain: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने की इंडस्ट्री में पहचान अपने अभिनय के बल पर बनाई है. लेकिन ये भी सच है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम अपने अंकल नासिर हुसैन और पिता ताहिर हुसैन के कारण मिला. ताहिर हुसैन मशहूर फिल्ममेकर थे और उनके छोटे भाई नासिर हुसैन उनसे भी ज्यादा फेमस फिल्ममेकर बने थे. आमिर खान ने अपने पिता से जुड़े कई किस्से सुनाए हैं.
19 सितबंर 1938 को मुंबई में जन्में ताहिर हुसैन के दो बेटे आमिर खान और फैसल खान हैं. इतने अमीर होने के बाद भी ताहिर हुसैन कभी कर्जे में डूब गए थे और इसका खुलासा आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था. चलिए आपको बताते हैं वो किस्सा.
ताहिर हुसैन पर कैसे चढ़ गया था कर्ज?
ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने पिता ताहिर हुसैन के बारे में कुछ बातें बताई थीं. आमिर ने बताया था कि ताहिर हुसैन की कुछ फिल्में नहीं चली थीं और उन चीजों से वो बहुत परेशान हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने कहा था, ‘एक चीज जिसकी वजह से अब्बा जान को मैंने परेशान देखा था. शायद उन्हें लोन का कोई आइडिया नहीं था और उन्होंने वो लिया. उनको प्रोबलम हुई, वो परेशान रहे और मैंने तो उन्हें रोते भी देखा है.’
आमिर ने आगे कहा, ‘अक्सर हम देखते थे कि वो लोगों से फोन पर बात करते थे जिनसे उन्होंने पैसे लिए और लेन-देन की ही बातें होती थीं, जिसके बाद वो परेशान हो जाया करते थे. फोन पर अब्बा कहते थे मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे नहीं है. मेरी फिल्म अटकी है, मेरे एक्टर्स मुझे डेट्स नहीं दे रहे हैं, मैं बहुत परेशान हूं. अब्बा की ये परेशानी हम सभी को परेशान कर देती थी.’ इन बातों से साफ होता है कि जो फिल्में उनकी नहीं चली थीं इस वजह से वो कर्जदार हो गए थे. हालांकि, बाद में सबकुछ ठीक हुआ.
ताहिर हुसैन की फिल्में
आमिर खान के पिता ने हमारा खानदान, दुल्हा बिकता है, जज, जनम जनम नका साथ, जख्मी, मदहोश जैसी फिल्में बनाई थीं. वहीं आमिर खान के लिए उन्होंने पहली और आखिरी फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम तुम मेरे हो है और ये 1990 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: KKK Film Festival: करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
#Birth #Anniversary #Tahir #Hussain #untold #story #aamir #khan #shares #father #unknwon #facts #कस #करज #म #डब #गए #थ #Aamir #Khan #क #पत #सल #बद #एकटर #न #इमशनल #हकर #सनय #थ #कसस #कह