अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले अभिनेता और नेता रवि किशन का राम भक्ति पर आधारित म्यूज़िक वीडियो ‘अयोध्या के श्री राम’ लॉन्च हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो को जारी किए जाने से पहले रवि किशन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. रवि किशन ने राम भक्त होने के नाते इस म्यूज़िक वीडियो में एक्टिंग करने और रैप करने पर अपनी खुशी जाहिर की है और इस गाने की खासियत के बारे में विस्तार से बताया है.
राम मंदिर पर झूठ बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं- रवि किशन
एबीपी न्यूज़ ने जब रवि किशन से राम मंदिर के निर्माण पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन नेताओं पर पलटवार किया. रवि किशन ने कहा कि मैं जहां से सांसद हूं, वहां से अयोध्या का राम मंदिर कुछ ही दूरी पर है. मैं वहीं का निवासी हूं और लोगों द्वारा और विरोधी नेताओं द्वारा कई तरह के झूठ फैलाए जा रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है.
राम मंदिर से विरोधियों की नींद हुई हराम- रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बनाए जा रहे राम मंदिर से तमाम विरोधी नेताओं की नींद हराम हो गई है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बनने के बाद तो कांग्रेसियों को कम से कम 30-40 साल का बनवास मिल गया है. विपक्ष की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक इवेंट बताने पर रविकिशन ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में भारत सरकार का एक पैसा नहीं लगा है. इस मंदिर का निर्माण जनता के पैसे से किया गया है.
रवि किशन ने की राजनीतिक बयानबाज़ी की कड़ी निंदा
रवि किशन ने मंदिर निर्माण को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाज़ी की कड़ी निंदा की है और कहा है कि विरोध करने वालों को होश में आने और सच का सामना करने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि रवि किशन ने अपने म्यूज़िक वीडियो में अभिनय करने के अलावा इस गीत के एक अंश को रैप स्टाइटल में भी गाया है.
यह भी पढ़ें-
जब स्टेज पर Dipika Chikhlia ने छूए थे अरुण गोविल के पैर, फैंस को दिखाया था राम-सीता का अवतार!
#Ayodhya #Ram #Mandir #News #Actor #Bjp #Ravi #Kishan #Video #Song #Launch #Ravi #Kishan #Attack #Congress #Shivsena #ANN