Saturday, October 26, 2024

ashok kumar mumtaz film kismet release in 1943 run in theatres for 3 years two lacs budget collected one crore

Filmy Kisse: बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी कई फिल्में हैं जो एक बार रिलीज हुई तो कुछ हफ्ते या कुछ महीने नहीं, बल्कि एक से दो साल तक पर्दे पर लगी रही. कई फिल्मों ने बजट से कई गुना कमाई की और एक एक्टर को सुपरस्टार बना दिया. ऐसी ही एक फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म का दर्शकों पर ऐसा जादू चला कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

छोटे-से बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म की स्टोरी कुछ ऐसी थी कि जब ये पर्दे पर आई तो लोग तालियां बजाते रह गए और फिल्म धड़ाधड़ कलेक्शन करती चली गई. ये फिल्म 1943 में रिलीज हुई ‘किस्मत’, जिसमें लीजेंड अशोक कुमार बतौर लीड एक्टर दिखाई दिए और इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड के पहले सुपस्टार बन गए. उनके साथ वेटेरन एक्ट्रेस मुमताज बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं.

Kismet (1943 film) - Wikipedia

2 लाख बजट, 1 करोड़ का कलेक्शन
‘किस्मत’ को बॉम्बे टॉकीज ने बनाया था और डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी ने इसे डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का बजट महज 2 लाख बताया जाता है और कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के बाद ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई की इसने 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. खास बात ये थी कि ‘किस्मत’ सिनेमाघरों में आने के बाद 3 सालों तक पर्दे पर लगी रही.

किस्मत Kismet (1943) - Full Movie | Ashok Kumar, Mumtaz Shanti, Shah Nawaz,  Mubarak, Chandraprabha - YouTube

ऐसी थी फिल्म की कहानी
अशोक कुमार की फिल्म ‘किस्मत’ के ब्लॉकबस्टर होने की वजह ये थी कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी अलग तरह के थीम को दिखाया गया था. फिल्म में एक बिन ब्याही लड़की के प्रेग्नेंट होने की कहानी थी. इसमें देशभक्ति के गीत दूर हटो दुनियावालों हिन्दुस्तान हमारा है ने भी खुब पॉपुलैरिटी हासिल की. हाल ये रहा कि बाद में ‘किस्मत’ को तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया.

Kismet (film 1943) - Wikipedia bahasa Indonesia, ensiklopedia bebas

32 सालों तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
‘किस्मत’ के विषय की वजह से इसे क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा, इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये कोलकात्ता के रॉक्सी सिनेमा में 187 हफ्ते तक लगी रही. ये ऐसा रिकॉर्ड था जिसे 32 सालों तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कहा- ‘मैं ना पढ़ी लिखी थी ना खूबसूरत’

#ashok #kumar #mumtaz #film #kismet #release #run #theatres #years #lacs #budget #collected #crore

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles