Arjun Rampal Struggle: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपने लुक के साथ शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अर्जुन का हर फिल्म में अलग लुक देखने को मिलता है जिसकी वजह से वो हमेशा फैंस के बीच में छाए रहते हैं. अर्जुन ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन स्ट्रगल के दिनों में अर्जुन के पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन ने ये खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहली फिल्म मोक्ष के दौरान वो खुद से नफरत करने लगे थे.
पॉप डायरीज को हाल ही में दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. मैं एक सक्सेसफुल मॉडल था. अशोक मेहता फिल्म मोक्ष लेकर मेरे पास आए. मेरे साथ इस फिल्म में मनीषा कोइराला को कास्ट किया गया था. उस समय वो अपने करियर के पीक पर थी. मैं चंबल में उनके साथ एक सीन शूट कर रहा था. भीड़ आई और मैंने खुद को देखा और मैं खुद से नफरत करने लगा. मैंने सोचा, माई गॉड मैं कितना खराब हूं. उसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब मैं और मॉडलिंग नहीं करुंगा. पर मुझे ये नहीं पता था कि फिल्म को बनने में छह साल लग जाएंगे.
किराया देने के नहीं थे पैसे
अर्जुन ने आगे कहा- उस समय मेरे पास इनकम का कोई और सोर्स नहीं था. मैं अंधेरी में सेवन बंग्लो में रहता था. मेरे मकान मालिक बहुत अच्छे थे. वो हर महीने की पहली तारीख को मेरे पास आते थे. वो मुझे देखते थे, मैं उन्हें देखता था. वो कहते थे- नहीं है? और मैं अपना सिर हिला देता था. वो कहते थे- कोई ना तू दे देगा. वो बहुत ही स्वीट इंसान थे. आपको लाइफ में इस तरह के लोगों की जरुरत है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन आखिरी बार फिल्म क्रैक में नजर आए थे. ये फिल्म फरवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म में अर्जुन के साथ विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और एमी जैकसन लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में शादी, 11 महीने की बेटी को छोड़ बनाने आई थीं करियर, काफी मुसीबतों के बाद हुईं सफल, जानें कौन हैं वो
#Arjun #Rampal #recalls #struggling #days #money #pay #rent