Bobby Deol In Stardom: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान बहुत जल्द इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने वाले हैं. अपकमिंग वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ आर्यन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.
धमाल मचाएंगे बॉबी देओल
वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू शो में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद ‘एनिमल’ एक्टर ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर किया था. उन्होंने कहा था कि वे जल्द आर्यन की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं,
बेहद खास होगा एक्टर का किरदार
वहीं अब बॉबी के किरदार को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में बॉबी देओल का किरदार काफी फैंसी होने वाला है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘बॉबी देओल एक सक्सेसफुल सुपरस्टार का रोल प्ले करेंगे. वे एक सुपर फैंसी किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे. सीरीज में उनका किरदार लार्जर देन लाइफ होने वाला है. फैंस ने पहले कभी बॉबी को इस किरादर में नहीं देखा होगा.’ वहीं इस सीरीज में बहुत सारा ड्रामा होगा.
रणबीर कपूर भी आ सकते हैं नजर
सूत्र ने आगे ये भी कहा कि आर्यन खान खुद बॉबी देओल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वे एक्टर को बेहद पसंद करते हैं. वहीं खबरें हैं कि वेब सीरीज में रणबीर कपूर भी कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी भी मेकर्स की ओर से शो की स्टारकास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
आर्यन को नहीं है एक्टिंग का शौक
बता दें कि साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया था कि ‘आर्यन अभिनेता बनना नहीं चाहता है और उसे इस बात का एहसास भी है. लेकिन वह एक अच्छा लेखक है. वे निर्देशन की दुनिया में अपना हाथ आजमाना चाहता है.
साउथ फिल्मों में धमाल मचाने बॉबी देओल
वहीं बॉबी देओल की वर्कफ्रंट की बात करें ‘एनिमल’ में धमाल मचाने के बाद अब एक्टर साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं. बॉबी देओल सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में दिखाई देंगे. इसके अलावा वे ‘एनबीके 109’ में भी दिखाई देने वाले हैं. वहीं एनिमल एक्टर साउथ की एक और फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर
#Animal #star #Bobby #Deol #character #revealed #Aryan #Khan #upcoming #web #series #Stardom