Friday, November 15, 2024

akshay kumar father said this when he told him that he wants to be a hero actor used to beaten by daddy

Akshay Kumar Early Life: अक्षय कुमार का नाम 90 के दशक के टॉप और टैलेंटेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार किया जाता रहा है. एक्टर 23 सालों से एक्टिंग की दुनिया में छाए हुए हैं और आज भी उतने ही एक्टिव हैं जितने कि करियर के शुरुआती दिनों में हुआ करते थे. अक्षय कुमार ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था. लेकिन दूसरे कई सितारों की तरह एक्टर बनने के लिए उन्हें भी घरवालों का सामना करना पड़ा.

अक्षय कुमार को पढ़ाई न करने के लिए उनके पिता से खूब डांट पड़ती थी. उनके पिता उन्हें खूब पीटा भी करते थे. इस बात का खुलासा एक्टर की बहन अलका ने सालों पहले टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ में किया था. उन्होंने बताया था कि अक्षय गोल गोल घूम रहे होते थे और उनके पिता उनके पीछे-पीछे भागा करते थे, लेकिन अक्षय किसी के हाथ नहीं आते थे. वहीं उनके पिता ने कभी उनपर हाथ नहीं उठाया.

7वीं क्लास में अक्षय कुमार के आए थे ऐसे नंबर
अक्षय कुमार ने अपने पिता से हीरो बनने की ख्वाहिश तब जाहिर की जब उनके रिजल्ट कार्ड में मार्क्स ही अच्छे नहीं आए थे. अलका ने इसी इंटरव्यू में इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मुझे याद है जब ये 7वीं क्लास में था तो इसके बहुत मार्क्स अच्छे नहीं आए थे. तो डैडी बहुत गुस्सा हो गए थे. डैडी ने इसे कहा कि अगर तूने पढ़ना नहीं है तो तूने लाइफ में क्या करना है? तो ये डर गया था.’

हीरो बनने की बात पर ऐसा था पिता का रिएक्शन
अलका ने आगे बताया कि कैसे अक्षय कुमार ने पिता के सामने अपने एक्टर बनने की बात पेश की. उन्होंने कहा- ‘ये बोला मैं बात नहीं कर सकता. तो डैडी ने कहा कि अच्छा ठीक है तू फिर लिख के बता दे. फिर इसने लिख के बताया कि मुझे हीरो बनना है. ऐसे में डैडी ने कहा कि इस उमर में हीरो बनना है, कुछ पढ़ लो. हिंदी, इंग्लिश कुछ तो आनी चाहिए बोलने के लिए.’

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की जाएगी जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:  ‘रामायण’ के सेट के बाद अब लीक हुआ स्टारकास्ट का लुक! कैकेयी के रूप में दिखीं लारा दत्ता, दशरथ अवतार में नजर आए अरुण गोविल

#akshay #kumar #father #told #hero #actor #beaten #daddy

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles