Friday, November 15, 2024

aamir khan revealed sometimes government requested to help for public social messages

Aamir Khan On Helping Government: आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इससे पहले आमिर खान फिल्म की डायरेक्टर किरण राव के साथ ‘लापता लेडीज’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वे लगभग हर प्रमोशनल इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ दिखाई देत हैं. इसी बीच एक्टर ने सरकार की मदद करने को लेकर बात की है.

टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए आमिर खान से ये पूछा गया कि अगर सरकार उन्हें कभी मदद के लिए कहती है तो वे क्या करेंगे? ऐसे में एक्टर ने जवाब दिया कि कई बार सरकार ने उनसे सोशल मैसेज के लिए मदद मांगी है. उन्होंने कहा- ‘कई दफा, सरकार जो है, या जो भी अलग-अलग सरकारें जो है, वो पब्लिक सोशल मैसेजेस के लिए रिक्वेस्ट करती है तो हमेशा मैं उसके लिए हाजिर रहता हूं. तो हां मैं हर मुमकिन तरीके से मदद करने की कोशिश करता हूं.’

अक्सर सोशल मैसेज देती फिल्मों में काम करते हैं एक्टर
बता दें कि आमिर खान अक्सर ऐसी फिल्में करते नजर आते हैं जिसमें कोई ना कोई सोशल मैसेज छिपा होता है. वहीं वे साल 2012 और 2014 के बीच टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ की मेजबानी भी करते थे. इस दौरान वे दहेज प्रथा से लेकर गर्ल चाइल्ड मर्डर को लेकर बात किया करते थे. इसके अलावा आमिर पानी फाउंडेशन के को-फाउंडर भी हैं जो एक गैर-सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है.

1 मार्च को रिलीज होगी ‘लापता लेडीज’
आमिर खान के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘लापता लेडीज’ की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये 1 मार्च, 2024 को पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल, छाया कदम, दुर्गेश कुमार और रवि किशन अहम रोल में दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 2 मार्च को दिवंगत सिंगर पंकज उधास को दी जाएगी श्रद्धांजलि, बेटी नायाब ने शेयर की प्रेयर मीट से जुड़ी डिटेल्स

#aamir #khan #revealed #government #requested #public #social #messages

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles