Lahore 1947: सनी देओल की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गदर 2 के बाद से ही फैंस सनी देओल को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. इस बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल ‘लाहौर 1947’ के लिए सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल को कास्ट कर लिया गया है.
करण देओल ने फिल्म पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. वहीं अब करण एक बार फिर पर्दे पर कमबैक के लिए तैयार हैं. ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और ऐसे में उन्होंने करण देओल को फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- ‘मुझे खुशी है कि करण देओल ने जावेद के रोल के लिए बहुत अच्छा ऑडिशन दिया है. उनकी नैचुरल मासूमियत और उनकी ईमानदारी बहुत कुछ सामने लाती है.’
आमिर खान ने कही ये बात
आमिर ने आगे कहा- ‘करण ने खुद को बहुत अच्छे से एप्लाई किया है, काम किया है, कड़ी मेहनत की, आदिशक्ति के साथ वर्कशॉप की, राज के साथ रिहर्सल की और अपना सब कुछ दिया. जावेद एक बड़ा और बहुत ही चैलेंजिंग हिस्सा है और मुझे यकीन है कि राज संतोषी के डायरेक्शन के साथ करण इसमें कामयाब होंगे.’
‘लाहौर 1947’ की स्टारकास्ट
बता दें कि ‘लाहौर 1947’ के जरिए आमिर खान, राजकुमार संतोषी और सनी देओल पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल लीड किरदार में दिखाई देंगे. उनके साथ प्रीति जिंटा, अली फजल, शबाना आजमी और अभिमन्यु सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 4: ‘शैतान’ ने तोड़ा ‘गोलमाल रिटर्न्स’ का रिकॉर्ड, मंडे कलेक्शन में भी जमकर नोट छाप रही फिल्म
#Aamir #khan #cast #sunny #deol #son #karan #deol #film #lahore #javed