Kangana Ranaut-Javed Akhtar Case: कंगना रनौत किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब एक्ट्रेस जावेद अख्तर के साथ अपने केस को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल साल 2020 में गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था. लाइव लॉ की खबर के मुताबिक अब कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मामले पर रोक लगाने की मांग की है.
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के केस की 8 जनवरी, 2024 को सुनवाई होनी है. कंगना रनौत और जावेद अख्तर दोनों ने ही एक दूसरे पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. कंगना ने जावेद पर जबरन वसूली के आरोप भी लगाए थे जिसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रद्द भी कर दिया था. इसके अलावा दोनों ही पक्षों को इस मामले में कई बार समन भी भेजा जा चुका है.
क्या है पूरा मामला?
गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर आरोप लगाए थे कि एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने ऋतिक रोशन को परेशान किया तो वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं. कंगना के इस बयान पर जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था.
जावेद अख्तर को मिली थी क्लीन चिट
जावेद अख्तर के केस के बाद कंगना ने भी उन पर पलटवार करते हुए मानहानि का केस कर दिया था. हालांकि पिछले साल अंधेरी सेशन कोर्ट ने मामले में जावेद अख्तर को क्लीन चिट दे दी थी जबकि कंगना के खिलाफ मामला अब भी जारी है.
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार ‘तेजस’ में दिखाई दी थीं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब वे अपनी अगली ड्रामा पीरियड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: India-Maldives Row: मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी में हुई विवेक अग्निहोत्री की एंट्री, खास तस्वारें शेयर कर कही ये बात
#Kangana #Ranaut #Approaches #Bombay #High #Court #Dismiss #Defamation #Case #Javed #Akhtar