Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार को काफी धूमधाम के बीच सिनेमाघरों में पहुंची. भारत में राजकुमार हिरानी की फिल्म का पहला शो सुबह 5:55 बजे मुंबई के आइकॉनिक सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी में था, और जैसे ही सिनेमा हॉल की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुए, यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था. हालांकि, पूरे दिन फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
‘डंकी’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी क्रेज था और जैसे ही ये फिल्म थिएटर्स में पहुंचीं वैसे ही इसे देखने के लिए पहेल दिन खूब दर्शक भी पहुंचे. हालांकि वीकडेज होने की वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में बहुत ज्यादा फुटफॉल नहीं मिला. वहीं अब ‘डंकी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
पठान, जवान और एनिमल से कम रही ‘डंकी’ की पहले दिन की कमाई
‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई का पहले दिन का ये आंकड़ा शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान और जवान से कम है. वहीं हालिया रिलीज फिल्म एनिमल का ओपनिंग डे कलेक्शन भी ‘डंकी’ से ज्यादा था. इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात कें तो
- जवान ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी
- पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन 63.8 करोड़ रुपये रहा था
- टाइगर 3 ने 43 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- डंकी का ओपनिंग डे कलेक्शन 30 करोड़ है.
सालार और डंकी में होगा कड़ा मुकाबला
आज सिनेमाघरों में प्रभास की सालार भी रिलीज हो गई है. सालार ने एडवांस बुकिंग (45.34 करोड़) में ही डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन (30 करोड़) से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में प्रभास की फिल्म के पहले दिन बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस की किंग कौन सी मूवी बनती है.
#Dunki #Box #Office #Collection #Day #Shah #Rukh #Khan #Film #Opening #Day #Collection #Net #India