Sunday, November 10, 2024

akshay kumar flop films sarfira defend work ethics said these things

Akshay Kumar Work Ethics: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा इन दिनों थिएटर में लगी हुई है. फिल्म को रिव्यूज को अच्छे मिले थे, लेकिन इसका फायदा फिल्म को खास नहीं मिला. फिल्म ने पहले दिन महज 2.5 करोड़ की ही कमाई की. वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन खास अच्छा नहीं है. पिछले कुछ सालों में OMG 2 को छोड़ दिया जाए तो अक्षय की किसी और फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है.

अब अक्षय ने अपनी फिल्मों को लेकर कमिटमेंट और प्रोजेक्ट को कम समय देने को लेकर बात की है. Galatta Plus से बातचीत में जब अक्षय से पूछा गया कि बाहर ये परसेप्शन है कि अक्षय कुमार जल्दी रैपअप करते हैं.

‘8 घंटे लगातार काम करता हूं’

इस पर अक्षय ने कहा, ‘मैं दिन के 8 घंटे काम करता हूं. मुझे लगता है कि जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो कैमरा सबकुछ कैप्चर करता है. 8 घंटे के बाद बॉडी थक जाती है. आपके शरीर को 8 घंटे की नींद, 2 घंटे का वर्कआउट, कुछ घंटे फैमिली के साथ बिताने के लिए भी चाहिए. तो उसके बाद बचते ही कितने हैं. 8 घंटे के दौरान मैं सबकुछ करने को तैयार रहता हूं. मैं जब सेट पर होता हूं तो मैं वैनिटी पर भी नहीं जाता हूं. मैं पूरी तरह सेट पर होता हूं पैकअप होने तक.

‘जल्दी रैपअप करने को लेकर ऐसा है- मैं तो किसी को लात मारकर नहीं बोलता कि चल जल्दी खत्म कर. एक फिल्म है टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल, उसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 दिन शूट किया.’

आगे अक्षय ने कहा, ‘कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका 75 दिन का शूट शेड्यूल होता है और कछ का 30 दिन लगता है. वैसे भी जिनता समय डायरेक्टर को चाहिए मैं उतना समय देने के लिए तैयार हूं. ये परसेप्शन ऐसे किसी शख्स ने शुरू किया जो मुझे पसंद नहीं करता. पहले जब फिल्में चल रही थी तो ऐसे होता था कि यार इसके साथ फिल्म शुरू करो जल्दी खत्म होगी. अब जब नहीं चल रही है तो सभी बोल रहे हैं कि ये पिक्चर को समय नहीं देता है. तो ये बदलता रहता है.’

कैरेक्टर पर करता हूं फोकस- अक्षय

इसके अलावा अक्षय ने कैरेक्टर्स को लेकर कहा- ‘आजकल ये बहुत है कि हीरो बनाओ. पैन इंडिया बनाओ, बड़ा दिखाओ. मुझे लगता है कि मुझे अपना कैरेक्टर देखना है. मैंने बाकी कभी नहीं देखा. मैंने बहुत फिल्में ऐसी की हैं, जिनमें मेरा बहुत छोटा छोटा कैरेक्टर था. मैं एक अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं भले ही मेरा 5 दिन का ही शूट हो. मैं अपने हिसाब से फिल्में करते जा रहा हूं. मैं ऐसे नहीं सोचता हूं कि पैन इंडिया फिल्म करनी है. मुझे पैन इंडिया कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है.’ 

ये भी पढ़ें- वरमाला से लेकर सिंदूर दान और विदाई तक, देखिए अनंत-राधिका की शाही की ये Unseen तस्वीरें

#akshay #kumar #flop #films #sarfira #defend #work #ethics

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles