कुछ दिन पहले आमिर खान का भी एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते नजर आ रहे थे. आमिर के वीडियो के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी.
आमिर खान का यह वीडियो उनके पुराने शो सत्यमेव जयते का जयते का है. बाद में आमिर खान की टीम में मुंबई पुलिस के साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं.
क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘अल्लू अर्जुन कांग्रेस के सम्मान के लिए मैदान में हैं’. बाद में यह स्पष्ट किया गया कि अल्लू अर्जुन का यह वीडियो 2022 का था जब उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
आशुतोष राणा भी इससे अछूते नहीं रहे. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अभिनेता भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आ रहे थे.
इसपर सफाई देते हुए आशुतोष राणा ने कहा, यह कोई नई बात नहीं है, यह मायायुद्ध है, जो कि रामायण के जमाने से चला आ रहा है.
इस लिस्ट में रणवीर सिंह भी शामिल हैं. रणवीर हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद एआई की मदद से उनके ऑडियो और वीडियो में हेर-फेर करके एक क्लिप वायरल की गई थी.
इस क्लिप में वह कांग्रेस का समर्थन करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ बेरोजगारी और महंगाई पर उनकी आलोचना करते नजर आ रहे थे. रणवीर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और उस हैंडल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
Published at : 11 May 2024 08:34 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
#Celebs #deepfaked #viral #lok #sabha #election #campaigns #ranveer #singh #allu #arjun #aamir #khan #ashutosh #rana